रविवार, 10 नवंबर 2019

खेल के मैदान से दूर रहकर भी धोनी दोस्तों में है व्यस्त ।

















रांची: क्रिकेट से दूर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान  को लेकर क्रिकेट जगत में तमाम तरह की बातें हो रही हैं कुछ लोग कयास लगा रहें कि धोनी संन्यास की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ लोगों को मानना है कि धोनी जल्द ही धमाकेदार वापसी करेंगे. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में कई मौके ऐसे आए जब टीम इंडिया तक को धोनी की खूब कमी खली. लेकिन  इस समय अपने गृह नगर रांची में दोस्तों के साथ समय गुजार रहे हैं.


दोस्तों के साथ
धोनी के फैंस उन्हें मैदान पर बहुत मिस कर रहे हैं और टीम इंडिया भी. लेकिन धोनी शनिवार को फॉर्म हाउस कैलाशपती में अपने बचपन के दोस्त सीमांत लोहानी के जन्मदिन पर उनका बर्थडे मनाते दिखे. इस अवसर पर धोनी के सभी पुराने दोस्त एकसाथ इकट्ठे हुए. धोनी विश्व कप के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं क्रिकेट के हर प्रारूप से दूर हैं वे लगातार एक के बाद एक सीरीज से अपना नाम वापस लेते दिखे.

















लेबल: