शनिवार, 23 नवंबर 2019

कांग्रेस के लिए विधायकों को एकजुट रखना बड़ी चुनौती

महाराष्ट्र में सियासत इतनी तेजी से बदली की कुछ देर को राजनीति के माहिर खिलाड़ी भी एक-दूसरे पर शक करने को मजबूर हो गए। इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने विधायकों को एकजुट रखने की होगी।
 


ऐसे माहौल में शनिवार को दो दशक पुराने सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी एक-दूसरे को शक की नजरों से देखने लगे। पर जैसे-जैसे दिन चढ़ा, तस्वीर साफ होती चली गई। अब कांग्रेस और एनसीपी को शिवसेना के साथ मिलकर विधानसभा में विश्वास मत के लिए मतदान का इंतजार है।


भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर वोट करेगी। पर इसके लिए पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने विधायको को एकजुट रखना है। पार्टी के एक बड़े नेता ने कहा कि भाजपा अब कांग्रेस विधायकों को तोड़ने में पूरी ताकत लगाएगी। हमें सावधान रहना होगा। इसके लिए पार्टी अपने विधायकों को भोपाल भेजने की तैयारी कर रही है


लेबल: