शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

जूही चावला ने कहा- अब आएगी मेरी बेटी, नाम है जाह्नवी

 फिल्म इंडस्ट्री में सारा अली खान, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, करन देओल जैसे स्टार किड्स का बोल बाला है और अब श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी और शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) की बेटी सुहाना खान की बॉलीवुड डेब्यू की भी चर्चाएं जोरों पर हैं. लेकिन इसी बीच शाहरुख़ की एक करीबी दोस्त और मशहूर अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) ने भी अपनी दिली ख्वाइश जाहिर करते हुए कहा कि उनकी भी बेटी हीरोइन बने.

असल में श्रीदेवी, जूही चावला, काजोल, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आदि समकक्ष अभिनेत्रियों में सबसे बड़ी थीं, इसलिए श्रीदेवी की दिली ख्वाइश थी कि उनकी बेटी हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री बने. हलांकि श्रीदेवी तो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी बेटी जाह्नवी अपनी मां का सपना पूरा करने में लगी हुई हैं.