JNU में नहीं थमा बवाल, फिर छात्रों का प्रदर्शन, लिखी अभद्र टिप्पणियां
मांगे मानने के बाद भी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. आज फिर प्रशासनिक भवन में घुसकर छात्रों ने नारेबाजी की. छात्रों ने हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को पूरी तरह वापस लेने की मांग की और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे अभद्र टिप्पणियां की.
लंबे प्रदर्शन के बाद मांगे माने जाने के बावजूद जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. छात्रों ने आज गुरुवार को फिर प्रशासनिक भवन में घुसकर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को पूरी तरह वापस लेने की मांग की और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे अभद्र टिप्पणियां भी की.
आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा घोषित राहत सिर्फ आईवॉश है. आक्रोशित छात्रों ने बुधवार को कुलपति दफ्तर पर लगी नेमप्लेट को तोड़कर कालिख से पोता और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे अभद्र टिप्पणियां कर डाली.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ