झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पुराने कांग्रेसियों को पाले में लाने में जुटा जदयू
विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। गठबंधन से लेकर उम्मीदवार तक सभी पार्टियों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। उम्मीदवार की घोषणा के साथ नेताओं के रूठने-मनाने के साथ दल-बदल भी शुरू हो गया है।
ऐसे में जदयू कांग्रेस में सेंध लगाने की कोशिश में है। बुधवार को जदयू चाईबासा में बागुन सुंब्रुई के बेटे विमल सुंबु्रई को अपने पाले में सफल रहा। इसके अलावा भी कई नाम चर्चा में हैं। पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार ने बताया कि पार्टी अपने बूते सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके साथ ही पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में भी जुटी है।
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ