बुधवार, 20 नवंबर 2019

जेल से रिहा हुए बदमाशों ने मचाया उत्पात, चाकू व तलवार की नोक पर व्यापारियों को लूटा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) जिले के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बदमाश तलवार और चाकू लेकर व्यापारियों पर टूट पड़े. बदमाशों ने पहले एक सैलून का गेट तोड़कर चाकू लहराते हुए धमकी दी. इस पूरी घटना की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई है. दूसरे वीडियो में मिठाई की दुकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ करते हुए व्यापारी के गल्ले में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए.

पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने मंगलवार देर रात करीब 7 से 8 घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें बदमाशों ने 4 राहगीरों पर भी चाकू से हमला कर पर्स और मोबाइल लूटने की कोशिश की. व्यापारी के मुताबिक सोनू और लक्की नामक ये दो बदमाश अभी कुछ समय पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर  आए हैं. बाहर निकलकर जश्न मनाने के लिए व्यापारियों से पैसे मांग रहे थे, नहीं देने पर बदमाशों ने व्यापारियों पर हमला कर दुकानों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उत्पात मचाने वाले बदमाशों की पहचान सोनू काला, सोनू सोलंकी, पंडित और लक्की के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

वहीं घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं. बदमाश करीब एक से डेढ़ घंटे तक क्षेत्र में आतंक मचाते रहे. थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि बदमाश सोनू काला और गिरीश पंडित समेत अन्य बदमाश क्षेत्र के लिस्टेड गुंडे हैं.


लेबल: