जन्म के बाद मां गुजर गईं, गाय से ममता पाकर गोसेवक बने पद्मश्री अवॉर्डी शब्बीर सैयद
महाराष्ट्र का बीड जिला, जहां जमीन से पानी की इतनी ज्यादा दूरी है कि दरारें साफ नजर आती हैं। सूखाग्रस्त इस जिले में फसलों को पानी की किल्लत ने खत्म कर दिया। बात आई जानवरों के लिए चारे की तो जब फसल ही नहीं बची तो उनके खाने का इंतजाम कहां से होगा। तौल भर पानी से जिंदगी काट रहे मवेशी हड्डियों के ढांचे में तब्दील हो चुके हैं। ऐसे में जब पता चलता है कि यह वही बीड जिला है जहां से पद्मश्री विजेता शब्बीर सैयद ताल्लुक (70) रखते हैं तो हैरान होना लाजमी है। यह सवाल उठना भी लाजमी है कि बदहाल से इस गांव में व्यवस्थाओं, प्रेरणा की लौ जला पाना कैसे संभव है लेकिन कहा जाता है न कि जहां चाह वहीं राह। शब्बीर सैयद इसी की मिसाल हैं।
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ