बुधवार, 20 नवंबर 2019

इस शख्स की एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं, 16 सालों में बदली कई लोगों की किस्मत

बॉलीवुड (Bollywood) में यूं तो आए दिन नई फिल्में आती रहती हैं. वहीं फिल्मों के हिट-फ्लॉप होने में जितना हाथ एक्टर-एक्ट्रेस का होता है, उतना ही दिमाग होता है पर्दे के पीछे काम करने वाले मास्टरमाइंड का. आज ऐसे ही एक मास्टरमाइंड का जन्मदिन है. ये बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और फिल्म मेकर हैं और इनके बारे में सबसे खास बात ये है कि बीते 16 सालों से इनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है बल्कि सारी की सारी सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर रही हैं. अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की.

राजकुमार हिरानी आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं इस सुपर टैलेंटेड डायरेक्टर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें. राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने अब तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बतौर डायरेक्टर पिछले 16 सालों में अब तक राजकुमार हिरानी ने सिर्फ 5 फिल्मों का निर्देशन किया है और इन फिल्मों को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि आज हिरानी इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं.


लेबल: