मंगलवार, 19 नवंबर 2019

होमगार्ड ड्यूटी घोटाला: शक के घेरे में आए नोएडा कमांडेंट कार्यालय में संदिग्ध रूप से लगी आग

होमगार्ड (Home Gaurd) की ड्यूटी लगाने में हुए करोड़ों के घोटाले (Scam) की जद में आए जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय (District Commandant, Home Guards) में सोमवार देर रात को संदिग्ध अवस्था में आग लग गई. मामले में सूरजपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक जिस बक्से में आग लगी, उसमें वर्ष 2014 से अब तक विभिन्न सरकारी विभागों में प्रतिनियुक्त किए गए होमगार्ड के मस्टर रोल रखे थे. वे सभी जल गए हैं.


अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. जिले में होमगार्ड की ड्यूटी लगाने को लेकर करोड़ों का घोटाला सामने आया है. इस मामले में सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज है और पूरे प्रकरण की जांच गौतमबुद्ध नगर की अपराध शखा (Crime Branch) कर रही है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा, 'यह मामला गंभीर है, तथा इसकी जांच के लिए गुजरात से विधि विज्ञान की टीम बुलाई जाएगी.'


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण बोले- 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने बताया, 'देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला कमांडेंट होमगार्ड के कार्यालय में आग लग गई है.' उन्होंने बताया, 'सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित व एफएसओ सूरजपुर मौके पर पहुंचे. वहां उन्हें होमगार्ड के वेतन का मास्टर रोल वाला एक बड़ा बक्सा जली हुई अवस्था में पड़ा मिला. बक्से के अंदर मौजूद सभी मास्टर रोल पूरी तरह से जल गए थे.'


लेबल: