हरिद्वारः बाबा रामदेव के बयान पर एसटी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग
बाबा रामदेव के बयान पर एसटी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करने के लिए वाल्मीकि समाज के लोगों ने कोतवाल ज्वालापुर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव द्वारा बार-बार सीएसटी समाज की बेइज्जती कर रहे हैं। इसके लिए रामदेव पर मुकदमा दर्ज हो।
आरोप लगाया है कि रामदेव ने हाल ही में एक प्राइवेट चैनल के इंटरव्यू में बाबा आम्बेडकर की विचारधारा के लोगों को कहा था कि इस विचारधारा के लोग अपने आप को मूलनिवासी कहते हैं। वह चेले वैचारिक आतंकवाद पैदा कर रहे हैं।
रामदेव पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने वाले में विशाल राठौड़, संदीप कुमार, रोशन लाल, वीर प्रताप, संदीप गौंड शामिल हैं।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ