गुरुवार, 21 नवंबर 2019

हरिद्वारः बाबा रामदेव के बयान पर एसटी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग

बाबा रामदेव के बयान पर एसटी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करने के लिए वाल्मीकि समाज के लोगों ने कोतवाल ज्वालापुर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव द्वारा बार-बार सीएसटी समाज की बेइज्जती कर रहे हैं। इसके लिए रामदेव पर मुकदमा दर्ज हो।


आरोप लगाया है कि रामदेव ने हाल ही में एक प्राइवेट चैनल के इंटरव्यू में बाबा आम्बेडकर की विचारधारा के लोगों को कहा था कि इस विचारधारा के लोग अपने आप को मूलनिवासी कहते हैं। वह चेले वैचारिक आतंकवाद पैदा कर रहे हैं।

रामदेव पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने वाले में विशाल राठौड़, संदीप कुमार, रोशन लाल, वीर प्रताप, संदीप गौंड शामिल हैं। 


लेबल: