हार्ट फेल और डायबिटीज के बीच है गहरा संबंध, जानिए बचने के तरीके
हाल ही में हुए एक शोध अध्ययन के मुताबिक यदि मरीज को शुगर (Diabetes) की बीमारी हो और उसका ठीक से इलाज न हो रहा हो साथ ही वह दिल की बीमारी (Heart Disease) के जोखिम पर भी हो तो हार्ट फेलियर (Heart Failure) के कारण मरीज की जान जाने की आशंका बढ़ जाती है। कार्डियोमायोपैथी (Cardiomyopathy) पहले भी हुए कई अध्ययनों में सामने आया है कि डायबिटीक कार्डियोमायोपैथी के कारण हार्ट फेलियर का जोखिम बहुत अधिक हो जाता है। डायबिटीज के मरीजों के हार्ट की मांसपेशी में यह एक ऐसा डिस्ऑर्डर है जिसकी वजह से शरीर में पूरी तरह ब्लड सर्कुलेट नहीं हो पाता है। क्लिनिकल अध्ययनों से मालूम हुआ है कि डायबिटीज का ट्रीटमेंट यदि चल रहा हो तो हार्ट डिसीज के लक्षण पीछे छुप जाते हैं। यहीवजह है कि दिल के अचानक बंद हो जाने से बचने के लिए शुगर की बीमारी को नियंत्रित रखना जरूरी है।
लेबल: स्वास्थ्य
<< मुख्यपृष्ठ