रविवार, 17 नवंबर 2019

ग्वालियर - नाइट शिफ्ट के बाद नींद की खराब तो सिक्योरिटी गार्ड ने कर दिया मर्डर

नाइट शिफ्ट के बाद नींद की खराब तो सिक्योरिटी गार्ड ने कर दिया मर्डर


 नींद में खलल डालने पर भी किसी की हत्या की जा सकती है? आप भले ही इस पर सोच-विचार करें, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक शख्स को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसके शोरगुल से गार्ड की नींद खराब हो रही थी.  


इसका खुलासा तब हुआ जब ग्वालियर पुलिस ने कबीर तोमर नाम के एक युवक की हत्या के आरोपी को लंबी जद्दोजहद के बाद पकड़ा. दरअसल, ग्वालियर में कुछ दिन पहले हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें एक शख्स अपनी दोनाली बंदूक से एक बाइक सवार को एकदम नजदीक से गोली मारता दिखा.


आरोपी के पास लाइसेंसी बंदूक थी


इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई थी, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया था. छानबीन करने पर पता चला कि मृतक का नाम कबीर तोमर है और उसे गोली मारने वाले शख्स का नाम अक्कू शर्मा है. अक्कू शर्मा ग्वालियर में ही सिक्योरिटी गार्ड था, इसलिए उसके पास लाइसेंसी बंदूक थी.


शुरुआत में मामला आपसी कहासुनी का ही लग रहा था. वहीं, फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई टीमें बना दी थीं. पुलिस की एक टीम को जब जानकारी मिली की अक्कू शर्मा शहर से भागने की फिराक में पुराने शहर के पास देखा गया है तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.


लेबल: