रविवार, 24 नवंबर 2019

गरीब मरीजों की सेवा के लिए चिकित्सकों को रहना चाहिए तत्पर: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि एक चिकित्सक का कार्य सेवाभाव से जुड़ा कार्य है और चिकित्सक को गरीब मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। योगी ने यहां राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन के लोकार्पण के मौके पर कहा, चिकित्सक का कार्य सेवाभाव से जुड़ा कार्य है। जब चिकित्सक पूरी संवेदनशीलता और सेवा-भाव से कार्य करता है, तो वह स्वयं आत्मसंतोष प्राप्त करता है। जीवन का लक्ष्य सेवा-भाव ही होना चाहिए। इसलिए चिकित्सक को सदैव गरीब मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। 


लेबल: