शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

Fastag Toll Card: 1 दिसंबर से अनिवार्य, जानें- कहां मिलेगा फ्री और कैसे करें !

Fastag Toll Card सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर, 2019 से सभी वाहनों, निजी और वाणिज्यिक के लिए FASTags अनिवार्य हो जाएगा। जानकारी के अनुसार जिन वहानों में फास्टैग नहीं लगा होगा उनको टोल पर दोगुना भुगतान करना होगा। इसलिए जरुरी है कि आप अपने वाहन के लिए FASTags खरीद लें। हम आपको बताएंगे कि ये आपको कहां से मिलेगा और कैसे आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। लेकिन, उससे पहले जानते हैं आखिर FASTags है क्या? 


फास्टैग एक छोटा सा  इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। ये ऐसा ही है जैसा की कोई क्रेडिट या डेबिट कार्ड है। हालांकि, ये आकार में  क्रेडिट कार्ड से आधा या उससे छोटा भी होता है। कार के आगे वाले शीशे पर इसे लगाया जाता है। इसमें एक चिप लगी होती है जिसके अंदर आपके वाहन से संबंधित सारी जानकारी मौजूद रहती है। जैसे ही आप टोल प्लाजा पर जाएंगे आपके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी दर्ज हो जाएगी। टोल प्लाजा पर फास्टैग की सूचना एकत्र करने वाले उपकरण लगे होते हैं फास्टैग जैसे ही कैमरे का सामने आएगा। सारी सूचना इकट्ठा हो जाएगी।Image result for fastag


लेबल: