ईएसआईसी की डिस्पेन्सरियों में अब सभी को मिलेगा इलाज ।
बीमा अस्पतालों के बाद ईएसआई कारपोरेशन ने अब देशभर की ईएसआई डिस्पेन्सरियों में भी गैर बीमित यानी आम मरीजों को भी इलाज देने का फैसला किया है। डिस्पेन्सरियों में एक दशक से बीमित कर्मचारियों के इलाज कराने का ग्राफ लगातार गिर रहा है इसलिए अब वहां पर आम जनता को भी 10 रुपए यूजर चार्ज में इलाज मिलेगा। ईएसआईसी मुख्यालय ने यूपी समेत सभी राज्यों के क्षेत्रीय निदेशकों ने कम उपयोगी (जहां मरीजों की संख्या कम है) डिस्पेन्सरियों की सूची तलब की है।
ईएसआईसी के संयुक्त निदेशक (चिकित्सा) एएन प्रसाद ने सभी प्रदेशों के साथ एसएमओ और एसआरओ को आदेश कर जारी कर दिया है। आदेश में उन्होंने साफ कर दिया है कि अब 60 फीसदी से कम मरीजों (आईपी) वाली डिस्पेन्सरियों से आम मरीजों को भी इलाज दिया जाएगा। कई शहरों में ब्रान्च कार्यालय के साथ ईएसआई डिस्पेन्सरियां बनी हैं। उन्हें भी इस स्कीम में शामिल किया गया है। देश में सिर्फ 1 फीसदी ईएसआईसी डिस्पेन्सरियां हैं, जहां आईपी और उनके परिजन इलाज कराने पहुंचते हैं। ऐसे में डिस्पेन्सरियां अब शहरियों को भी इलाज देंगी।
आदेश में यह भी कहा गया है कि कम उपयोगी डिस्पेन्सरियों में एक डॉक्टर को रोज 60 मरीज ओपीडी में देखना चाहिए लेकिन वे सिर्फ 36 मरीज ही देख रहे हैं। यह औसत 60 फीसदी से भी कम है। इस तरह अधिकांश डिस्पेन्सरियों की क्षमता का प्रयोग ही नहीं हो रहा है।
संयुक्त निदेशक ने सर्वे कर सभी प्रदेशों से कम मरीजों वाली डिस्पेन्सरियों की सूची मांगी गई है इसी के बाद सूची को चेयरमैन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। ईएसआईसी ने प्रदेश में जाजमऊ समेत पांच बीमा अस्पतालों में आम मरीजों को इलाज देने का शुभारम्भ कर दिया है। वहां पर रोज 2 से 4 के बीच ओपीडी शुरू हो गई है। साथ ही इमरजेंसी और भर्ती करने का क्रम भी शुरू हो गया है। उसी कड़ी में अब डिस्पेन्सरियों को भी लिया गया है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की अर्बन पीएचसी की तरह चलाया जाएगा। जिसमें पैथालाजी जांचें और सीजीएचएस की दर से 25 फीसदी में दवाएं मरीजों को मिलेंगी।
डॉक्टर भी रखे जाएंगे
ईएसआई कारपोरेशन ने डिस्पेन्सरियों में डॉक्टरों की कमी को संविदा पर उन्हें रख कर दूर करने का फैसला किया है।
कानपुर में डिस्पेन्सरियां
कानपुर में साइड नंबर -1 बाबूपुरवा, दलेल पुरवा नई सड़क, बेनाझाबर, गोविन्द नगर, गोविन्द नगर थाना, जाजमऊ चुंगी, विनोबा नगर जूही, मीरपुर, पटकापुर, शांति नगर, पनकी,शास्त्री नगर, रामबाग, आचार्य नगर, किदवई नगर, पांडु नगर, चौबेपुर, रनियां, चौड़गरा, मरियमपुर, विष्णुपुरी, खलासी लाइन, सिद्धनाथ घाट रोड जाजमऊ,सर्वोंदय नगर,बीमा अस्पताल परिसर पांडु नगर।
ईएसआईसी ने जाजमऊ बीमा अस्पताल के बाद अब कम उपयोग हो रही डिस्पेन्सरियों से भी आम शहरियों को इलाज देने का फैसला किया है। 89 फीसदी ईएसआई डिस्पेन्सरियों में तो मरीज कहां आ रहे हैं। देर ही सही पर फैसला मरीजों के हित में किया गया।
-राम किशोर त्रिपाठी, सदस्य, मेडिकल बेनिफिट ऑफ इंडिया (केन्द्रीय श्रम मंत्रालय) व पूर्व सदस्य ईएसआईसी बोर्ड
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ