मंगलवार, 19 नवंबर 2019

दुनियाभर में 1.5 अरब लोगों ने डाउनलोड किया TikTok, हैरान कर देंगे भारत के आंकड़ें

सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक (social media app tiktok) के दुनियाभर में 1.5 अरब यूज़र्स हो गए हैं और इस लिस्ट में भारत टॉप पर है. ऐप स्टोर के साथ-साथ गूगल प्ले पर टिकटॉक को 1.5 अरब बार डाउनलोड किया गया है. 46.68 करोड़ बार सिर्फ भारत में ऐप को डाउनलोड किया गया है, जो कुल आंकड़ों का लगभग 31 प्रतिशत है.

मोबाइल इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टावर के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल 2019 में छह प्रतिशत अधिक ऐप को 61.4 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया. भारत में 2019 में लोगों ने इसके इस्तेमाल में तेजी दिखाई, इस साल 27.76 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया. यह विश्व में सभी डाउनलोड के आंकड़ों का 45 प्रतिशत है.


लेबल: