दिवालिया होने की कगार पर पहुंची ये दो इंश्योरेंस कंपनी, अगर आपके पास है पॉलिसी तो तुरंत करें ये काम
बीते दिनों प्राइवेट सेक्टर की दो बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों पर कार्रवाई की गई है. इसके बाद इन कंपनियों से बीमा खरीदने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है. इन दोनों कंपनी में से एक अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी (Reliance Health Insurance) और दूसरी अवीवा लाइफ इन्श्योरेन्स (Aviva Life Insurance) है. बीते सोमवार को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने अवीवा के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू कर दी. एपीजे ट्रस्ट (Appejay Trust) ने अवीवा कंपनी पर लाइसेंस फीस, कार पार्किंग, मेंटेनेंस, सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स नहीं जमा करने का आरोप लगाया है. यह रकम करीब 27 लाख 67 हजार 203 रुपए है.
लेबल: बिज़नेस
<< मुख्यपृष्ठ