दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने लॉन्च की ‘मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना’, लाखों परिवारों को मिलेगा लाभ
अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के 2.34 लाख परिवारों को एक खास तोहफा दिया है। सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि जिन इलाकों में नई सीवर पाइपलाइन बिछाई गई है, वहां पर नया सीवर कनेक्शन लेने वाले को इसकी सुविधा मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आवेदकों से न तो डिवेलपमेंट चार्ज लिया जाएगा और न ही कनेक्शन या रोड कटिंग चार्ज। उन्होंने इस योजना को 'मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना' का नाम दिया है।सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस योजना से दिल्ली के उन 2.34 लाख परिवारों में से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकते हैं, जिन्होंने सीवर कनेक्शन नहीं लिया है। केजरीवाल ने कहा कि काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट करके दिल्ली के कई इलाकों में सीवर की पाइपलाइन डाली गई हैं। उन्होंने कहा कि यह भी देखने में आ रहा है कि पाइपलाइन होने के बावजूद कई लोग सीवर का कनेक्शन नहीं ले रहे हैं और वे अपना सीवेज नालियों में ही बहा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, 'नालियों से होता हुआ यह सीवेज यमुना को गंदा करता है। इससे कई तरह की बीमारियां फैलती हैं जिससे समजा को उसका फायदा नहीं मिल पाता।'
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ