शनिवार, 16 नवंबर 2019

दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं, जांच में सारे सैंपल हुए फेल: केंद्रीय मंत्री
















दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं, जांच में सारे सैंपल हुए फेल: केंद्रीय मन्त्री



दिल्ली के सारे सैंपल फेल पाए गए और मुंबई के सारे नमूने पास हुए हैं.





नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी का पानी पीने लायक तक नहीं बचा. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की जांच रिपोर्ट में दिल्ली की 11 जगहों से लिए गए सभी सैंपल जांच में फेल हो गए. चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली में बुराड़ी, कृषि भवन, अशोक नगर, नंद नगरी, जनता विहार से लेकर 12 जनपथ यानी खुद देश के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री रामविलास पासवान  के सरकारी आवास का पानी सबसे गंदा है.


केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि दिल्ली का पानी जांच में ख़राब पाया गया है. दिल्ली सरकार को यह न लगे कि हमने राजनीति के तहत जांच करवाई. लिहाजा हमने तब 20 राज्यों की राजधानी के पीने के पानी की जांच शुरू की.


पासवान ने कहा, हम देश भर में तीन चरणों में पानी को जांचने की प्रक्रिया चला रहे हैं. पहले चरण में हमने राज्यों की राजधानियों को चुना है. वहीं, दूसरे चरण में हम 15 जनवरी तक 100 स्मार्ट शहरों की रिपोर्ट देंगे. और तीसरे चरण में देश के हर जिले के पीने की पानी की जांच रिपोर्ट 15 अगस्त तक देंगे.


 

उन्होंने बताया कि देश के 20 राज्यों की राजधानियों और दिल्ली में घरों में पहुंचने वाले पानी की जांच की गई है. इस पानी की गुणवत्ता कैसी है? कैसे लोगों के घरों में पानी पहुंच रहा है? उसको कई पैमाने पर परखा गया है.