दिल्ली ही नहीं NCR का भी बुरा हाल, सफेद धुंध ने शहरों पर जमाया कब्जा
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में एयर क्वालिटी इंडेक्स आसमान छू रहा है. हवा ज़हरीली होती जा रही है, कुछ दिखाई नहीं दे रहा है जिसकी वजह से जनता का बुरा हाल है. एक बार फिर दिल्ली में तो AQI 500 पार कर चुका है, सिर्फ दिल्ली ही नहीं आसपास के इलाकों में भी हालत खराब हैं. फिर चाहे वह दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर हों या फिर हरियाणा के शहर, हर जगह एक जैसा ही हाल है. धुंध और सिर्फ धुंध..
दिल्ली में दम घुटता है...
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर AQI काफी बढ़ गया है, शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में आज प्रदूषण का लेवल 500 के पार है. ये आंकड़ा द्वारका में करीब 800 तो पंजाबी बाग में 777 रिकॉर्ड किया गया. राजधानी से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह भी हैरान करती हैं क्योंकि धुंध की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ