शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

देहरादूनः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का शुभारंभ

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज देहरादून में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलn का शुभारंभ किया। 


 

संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने इस दौरान कहा कि राज्य की पारंपरिक लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रयास हो रहे हैं। प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थानों, गीतों, कलाओं और साहित्य के प्रचार- प्रसार के लिए काम किया जा रहा है। प्रमुख पर्यटन स्थल पर होम स्टे बनाए जा रहे है। जिनका सरकार भी प्रचार-प्रसार करेगी।

बता दें कि संस्कृति विभाग की ओर से इस सम्मेलन का आयोजन ईसी रोड स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में हो रहा है। 


लेबल: