शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

डम्पर के टक्कर से भतीजे की मौत चाचा घायल।

 


डम्पर के टक्कर से भतीजे की मौत चाचा घायल


रामनाथ इंटर कॉलेज  का क्लास 10  का अनिकेत अपने चाचा संग लालकुआं से डीजल लेकर अपने गांव बहुराजमऊ वापस जा रहा था, रोड पर डम्फर से एक्सीडेंट में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी चाचा  गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही चाचा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।


लेबल: