CM भूपेश बघेल बोले- BJP ने छोटे से सर्जिकल स्ट्राइक को बनाया बड़ा मुद्दा,सूबत मांगने पर कहते है देशद्रोही!
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को उनकी जयंती (Indira Gandhi Birth Anniversary) के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई. 112वीं जयंती के अवसर पर शहर के न्यू सर्किट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel), मंत्री रविन्द्र चैबे, अमरजीत भगत, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित पार्टी के कई आला नेता मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने हमें दूर दृष्टि, कड़ी मेहनत और पक्के इरादों का रास्ता बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश के विकास के लिए यही हमारा मूलमंत्र यही होना चाहिए. सीएम बघेल ने कहा कि हम समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाना चाहते हैं. इसके लिए सबकी भागीदारी जरूरी है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ