शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

छत्तीसगढ़ में होगा राज्य लोक कला परिषद का गठन

रायपुर। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की गौरवशाली और समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करने के लिए राज्य लोक कला परिषद का गठन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिषद के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह परिषद एक स्वायत्तशासी इकाई के रूप में कार्य करेगी। सीएम भूपेश ने मुख्य सचिव आरपी मंडल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ में राज्य लोक कला परिषद लोक कलाओं से संबंधित साहित्य को संकलित कर प्रकाशित करेगी। इसके साथ ही राज्य में लोककला मंडलियों की सूची तैयार करके उनका पंजीयन भी करेगी। इन मंडलियों को वाद्य यंत्र और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराएगी। इसे साथ ही ब्लाक, जिला और राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। उत्कृष्ट कलाकारों को मानदेय देने, लोक कलाकारों को प्रशिक्षण देने में परिषद अहम भूमिका निभाएगी।


राज्य लोक कला परिषद द्वारा आधुनिक प्रचार माध्यमों की मदद से लोक कलाओं का प्रचार-प्रसार, राज्य की पुरातात्विक और सांस्कृतिक धरोहरों वाले स्थानों पर वार्षिक महोत्सव का आयोजन कराएगी। लोक कलाओं के संरक्षण-संवर्धन के लिए सरकार को सुझाव देगी Image result for lok kala parishad


लेबल: