शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

चलती क्लास में छात्रा को सांप ने काटा, राहुल गांधी ने CM को खत लिखकर कही यह बात

वायनाड। स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक सांप घुस आया और उसने छात्रा को काट भी लिया। छात्रा लगातार टीचर से कहती रही कि उसे सांप ने काट लिया है लेकिन टीचर ने ध्यान नहीं दिया और इसके बाद छात्रा की मौत हो गई। मामला केरल के वायनाड के सुल्तान बतेरी कस्बे की है जहां एक सरकारी स्कूल की कक्षा में सांप के काटने से एक 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। छात्रा का नाम शहला शरीन है जो सुल्तान बतेरी के शासकीय सर्वजन व्यावसायिक स्कूल में कक्षा 5वीं में पढ़ती थी। इस घटना में शिक्षक की घोर लापरवाही के कारण उसे निलंबित कर उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जहां मामले में गंभीर लापरवाही पर कार्रवाई हुई है वहीं इसने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।


इस बीच, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इस घटना पर चिंता जताते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को चिट्ठी लिखकर कहा कि स्कूलों का आधारभूत ढांचा बहुत ही खराब है और राज्य सरकार को इस पर तत्काल गौर करने की जरूरत है।Image result for snake


लेबल: