बिहार में बॉयलर फटने से 3 लोगों की मौत, 3 घायल
पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार को एक संयंत्र का बॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुगौली थाना के प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि बंगरा नगर पंचायत क्षेत्र में एक एनजीओ के खाना पकाने के संयंत्र का बॉयलर उस वक्त फट गया, जब मजदूर स्कूलों में आपूर्ति के लिए मध्याह्न भोजन तैयार कर रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि बॉयलर विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. सुगौली के क्षेत्र अधिकारी (सीओ) ज्ञान प्रकाश ने बताया कि यह एनजीओ सुगौली प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन की आपूर्ति करता है. सीओ ने बताया कि पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिए हैं.
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ