Bigg Boss 13: Kamya Punjabi को बोला '2 रुपए की औरत' तो बॉयफ्रेंड ने दे दिया करारा जवाब
Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन सात में नजर आई Kamya Punjabi को अपने बोल्ड नेचर के कारण जाना जाता है। हमेशा साफ और सीधी बात करने वाली काम्या इन दिनों खुशनुमा माहौल में समय बिता रही है। दिल्ली के रहने वाले एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल Shalabh Dang के साथ वो जल्द ही शादी करने वाली है। दोनों के बीच प्यार दुनिया के सामने जताने में कतराते नहीं है। हाल ही में शलभ ने ट्रेवलिंग के दौरान की एक प्यारी सी सेल्फी पोस्ट की। शलभ ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मैं वादा करता हूं कि तुम्हारे चेहरे पर यह संतुष्टी वाले भाव हमेशा रहेंगे।'
इस पोस्ट ने एक उनकी जिंदगी में थोड़ी हलचल मचा दी क्योंकि इस पर जबरदस्त रिएक्शन आए।
लेबल: मनोरंजन
<< मुख्यपृष्ठ