BHU में नियुक्ति का छात्रों के विरोध से आहत डॉ फिरोज खान बोले- मैंने संस्कृत को पूजा है
उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) पद पर डॉ. फिरोज खान (Dr Firoz Khan) की नियुक्ति के विरोध में छात्रों का धरना लगातार जारी है. उधर ज्वाइन करने के बाद बीएचयू से अपने घर राजस्थान (Rajasthan) लौट चुके डॉ फिरोज खान नियुक्ति के विरोध से आहत हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने संस्कृत (Sanskrit) की पूजा की है. अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सका है.
धरने की वजह से मालवीय भवन से एलडी गेस्ट हाउस चौराहे की ओर जाने वाला रास्ता भी बंद पड़ा है. विश्वविद्यालय प्रशासन जहां नियुक्ति को नियमानुसार सही बता रहा है तो वहीं छात्र नियुक्ति रद्द कराने पर अड़े हैं. छात्रों का कहना है कि मांगों पर कार्रवाई न होने तक विरोध जारी रहेगा. आंदोलित छात्रों का कहना है कि संस्कृत कोई पढ़ और पढ़ा सकता है, इस पर हमारा ऐतराज नहीं. हमारा ऐतराज यह है कि सनातन धर्म की बारीकियां, महत्व और आचरण का कोई गैर सनातनी (जो दूसरे धर्म का है) कैसे पढ़ा सकता है? शिक्षण के दौरान साल में जब पर्व आते हैं तो हम गौमूत्र का भी सेवन करते हैं तो क्या नियुक्त हुए गैर सनातनी शिक्षक उसका पालन करेंगे.
'कभी धार्मिक भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा'
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ