BHU में इतिहास विभाग से हटाया गया रामायण और महाभारत का अध्याय, छात्रों में आक्रोश
अभी बीएचयू (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति का विरोध ख़त्म भी नहीं हुआ था कि एक और विवाद सामने आ गया. बीएचयू के इतिहास विभाग ने बीए न्यू समेस्टर से रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahbharta) के साथ वैदिक काल का अध्याय हटा दिया है. रामायण और महाभारत अध्याय को हटाए जाने से छात्रों (Students) में आक्रोश देखने को मिल रहा है. छात्रों ने सेमेस्टर से महाभारत और रामायण को हटाए जाने को लेकर विभागध्यक्ष के सामने अप्पत्ति दर्ज कराई है.
आपत्ति के बाद चल रही बैठक
छात्रों की अप्पत्ति के बाद इतिहास विभाग में इस मुद्दे को लेकर बैठक चल रही है. गौरतलब है कि पिछले 13 दिनों से बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में ताला बंद है. छात्र विभाग में मुस्लिम असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं. दूसरी ओर अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन इस मुद्दे को लेकर किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सका है. उधर धरने की वजह से मालवीय भवन से एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर जाने वाला रास्ता भी बंद पड़ा है. विश्वविद्यालय प्रशासन जहां नियुक्ति को नियमानुसार सही बता रहा है तो वहीं छात्र नियुक्ति रद्द कराने पर अड़े हैं.
अब रामायण और महाभारत के साथ ही वैदिक काल के इतिहास को हटाए जाने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्र आमने-सामने आ सकते हैं.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ