शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

भोपाल में 100 साल की महिला ने आंखें दान कीं, टिशु कल्चर का मिलान हुआ तो दो को मिलेगी रोशनी

Eye donation सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट के मृत्यु उपरांत नेत्रदान अभियान After death eye donation campaign से प्रभावित होकर गुरुवार को पंचवटी कॉलोनी निवासी एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपनी आंखें दान कीं। ज इन आंखों के टिशु कल्चर का मिलान करने के बाद ही किसी दृष्टिबाधित को प्रत्यारोपित की जाएंगी।


इतनी आयु वाले व्यक्तियों की आंखें पूरी तरह स्वस्थ नहीं होतीं


जानकारों का इस मामले में कहना है कि आमतौर पर इतनी आयु वाले व्यक्तियों की आंखें पूरी तरह स्वस्थ नहीं होतीं, लेकिन यह आंखें अपेक्षाकृत स्वस्थ हैं।इसलिये इनका दान किया जा सकता है।


इस संबंध में सेवा सदन के ट्रस्टी सुरेश आवतरामानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 100 वर्षीय भांवांदेवी नागवानी की आंखें परिवार की सहमति से सुरक्षित निकाली गईं।Image result for netr dan