मंगलवार, 19 नवंबर 2019

बंगाल में अल्‍पसंख्‍यकों का हाल सबसे बुरा, ममता बताएं बीजेपी ने वहां 18 सीटें कैसे जीतीं: ओवैसी

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के वार पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी  ने पलटवार किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए अल्‍पसंख्‍यकों को उनसे सतर्क रहने की सलाह दी. ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि एक राजनीतिक दल है. ठीक उसी तरह जिस तरह हिंदुओं में कुछ कट्टरवादी हैं, उसी तरह अल्‍पसंख्‍यकों में भी कट्टरवादी हैं. ये लोग बीजेपी से पैसा लेते हैं. ये यहां नहीं रहते. ये हैदराबाद में रहते हैं. वे यहां आएंगे और कहेंगे कि मैं आपको सुरक्षा दूंगा. मेरा अल्‍पसंख्‍यक बंधुओं से आग्रह है कि कृपया उनके जाल में न फंसें.


इस पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि बंगाल में अल्‍पसंख्‍यक सबसे बुरे हाल में हैं. क्‍या यह कहा जाना धार्मिक कट्टरवाद है कि अल्‍पसंख्‍यकों के संबंध में किसी भी पैमाने पर बंगाल के मुस्लिमों के हालात सबसे बदतर हैं? यदि दीदी को हम हैदराबाद के कुछ लोगों से परेशानी है तो वो बताएं कि बंगाल की 42 सीटों में से 18 सीटें बीजेपी ने कैसे जीतीं. उल्‍लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी को 42 सीटें मिलीं.


लेबल: