मंगलवार, 26 नवंबर 2019

बहुमत साबित करने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने दिया इस्तीफ़ा

बहुमत साबित करने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने दिया इस्तीफ़ा




अजित पवार के साथ सरकार बनाने पर फडणवीस की सफ़ाई






अजित पवार के साथ सरकार बनाने पर फडणवीस ने कहा कि सिंचाई घोटाले के साथ कोई समझौता नहीं किया था. उन्होंने कहा कि सिंचाई घोटाले का सारा मामला कोर्ट में है. फडणवीस ने ये भी कहा कि शिव सेना अब उनके साथ नहीं है, अब वो कांग्रेस और एनसीपी के साथ है 






राजभवन इस्तीफ़ा देने पहुंचे फडणवीस






फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''मैं राजभवन इस्तीफ़ा देने जा रहा हूं. जो भी सरकार बनाने जा रहे हैं उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं. लेकिन जो भी सरकार आएगी वो अस्थिर होगी क्योंकि तीनों पार्टियों में वैचारिक दूरियां हैं.''


 




लेबल: