बाराबंकी: सीएम सामूहिक विवाह योजना में नाबालिग व शादीशुदा जोड़ों की करवा दी शादी!
बाराबंकी. बाराबंकी (Barabanki) के अधिकारी इस तरह बेलगाम हो गए हैं कि उन्होंने अब मुख्यमंत्री को भी अंधेरे में रखना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लिए यह जानना जरूरी है कि उनकी नाक के नीचे अधिकारी किस तरह से उनकी महत्वाकांक्षी योजना को भी पलीता लगाने से बाज़ नहीं आ रहे. मुख्यमंत्री के सामूहिक विवाह समारोह (CM Mass Wedding Scheme) में अधिकारियों ने ऐसा खेल कर दिया कि नाबालिग व शादीशुदा जोड़ों की भी शादी करवा दी. यह खेल समारोह को बढ़ाचढ़ा कर पेश किये जाने के लिए खेला गया या फिर पैसों की बंदरबांट के लिए यह जांच का विषय है.
प्रभारी मंत्री भी हुए थे शादी समारोह में शामिल
बाराबंकी के राजकीय इंटर कॉलेज में बने आडिटोरियम में 14 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. मंत्री ने दावा किया था कि इस कार्यक्रम में 351 गरीब जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है. मगर मंत्री का यह दावा न्यूज़18 की पड़ताल में तब गलत साबित हुआ जब यह जानकारी सामने आयी कि कुछ नाबालिग और शादीशुदा जोड़ों की भी शादी करवा दी गई है. ये नाबालिग और शादीशुदा जोड़े शादी समारोह में शामिल थे या फिर इन्हें कागजों पर दर्शाया गया था. यह एक बड़ा सवाल है.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ