मंगलवार, 26 नवंबर 2019

.बाँदा मे बस हादसे में फतेहपुर जनपद के बहुआ कस्बे में एक ही परिवार में हुई तीन मौतों से पुरे गांव में  मचा कोहराम।

बाँदा मे बस हादसे में फतेहपुर जनपद के बहुआ कस्बे में एक ही परिवार में हुई तीन मौतों से पुरे गांव में  मचा कोहराम।


रिपोर्टर.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर.


उतर प्रदेश के  बाँदा जिले में हुए बस हादसे में फतेहपुर  एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से गांव मे  कोहराम मचा हुआ है।एवं   परिजनों के घायल होने सेपुरे गांव में  कोहराम मचा हुआ है।
तीन तीन मासूमो की मौतों से हर मनुष्य के आँखों में आँसू बह रहे थे।गांव में चारों तरफ़ मौत से माहतम छाया हुआ है।


परिवार में चारो तरफ लोग बेहाल है।
और अपनों को देखकर बरबस फफक फफक कर रोने लगते है।
ललौली थानाक्षेत्र के बहुआ कस्बे के कृष्णा नगर निवासी वसीम खान उर्फ मोनू 
के पुत्र फरमान खान 5 वर्ष व 8 माह की पुत्री आयत की बस हादसे मौत हो गयी।
साथ ही वसीम खान की बहन किशवरी की बेटी गुलिस्ता 14 वर्ष की मौत भी बस हादसे में हुई है।
एक ही परिवार से तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
इस हादसे से हर किसी का कलेजा दहल उठा है।


1-मृतका गुलिस्ता पुत्री खलील खान 14 वर्ष।
माता-किशवरी (घायल-कानपुर हैलट में भर्ती)
भाई --मो.अजीज खान,आमिर खान
बहन--रुखसार(शादीसुदा),नगमा
मृतका गुलिस्ता चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी।
पिता खलील खान साइकिल पंचर की दुकान करते है।
2-मृतक-फरमान खान 5 वर्ष पुत्र वसीम खान उर्फ मोनू।
3-मृतका आयत 8 माह पुत्री वसीम खान उर्फ मोनू।कृष्ना नगर बहुआ।


मां-शाहीन खातून(घायल हैलट कानपुर में भर्ती)
बहन खुशी 7 वर्ष (बस हादसे में मामूली चोटें)
मृतक फरमान दो बहनों में इकलौता भाई।
पिता वसीम खान मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करते है।


मरने वाले एक ही परिवार से फुफेरे व ममेरे भाई बहन हैं।
मृतक फरमान खान 5 वर्ष व आयत 8 माह सगे भाई बहन है।
मृतक फरमान खान दो बहनों में इकलौता भाई था।
मृतका गुलिस्ता मृतक फरमान की बुआ की बेटी है।


लेबल: