अयोध्या विवाद - रामलला पक्ष को मिला विवादित भूमि पर अधिकार,मुस्लिम समुदाय का दावा ख़ारिज
- जहां पर बाबारी मस्जिद के गुम्बद थे वह जगह हिंदू पक्ष को मिलेगी.
- अदालत ने कहा कि सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए पाँच एकड़ अलग उपयुक्त ज़मीन दी जाए.
- ज़मीन पर हिंदुओं का दावा उचित है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के भीतर अयोध्या पर एक कार्ययोजना तैयार करने का कहा है.
- कोर्ट ने कहा है कि बनायी गई ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े को शामिल करना है या नहीं ये फ़ैसला केंद्र सरकार करेगी.
- निर्मोही अखाड़ा का दावा खारिज. आस्था के आधार पर मालिकाना हक़ नहीं दिया जा सकता.
- बाबरी मस्जिद के नीचे एक संरचना पाई गई है जो मूलतः इस्लामिक नहीं थी. अयोध्या पर फ़ैसला सुनाते हुए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि पुरातत्व विज्ञान को नकारा नहीं जा सकता.
- बाबरी मस्जिद के नीचे एक संरचना पाई गई है जो मूलतः इस्लामी नहीं थी.
<< मुख्यपृष्ठ