अयोध्या मामले पर आया सुन्नी वक्फ बोर्ड का बड़ा बयान, एआईएमपीएलबी से बनाई दूरी
सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वह ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के अयोध्या जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के फैसले से खुद को अलग कर रहा है। बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी ने कहा, "हम कोई पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेंगे।" उन्होंने कहा, "हमने नौ नवंबर को फैसला सुनाए जाने के समय कहा था कि हम अदालत के फैसले को स्वीकार करेंगे। हम इस मुद्दे पर एआईएमपीएलबी के साथ नहीं जा रहे हैं।"
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ