गुरुवार, 21 नवंबर 2019

अखिलेश यादव का तंज, बोले- कहना मुश्किल यूपी में सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में यह कहना मुश्किल है कि प्रदेश में सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। सड़कों की दुर्दशा के कारण राजधानी सहित कई जिलों में हजारों मौतें हो रही हैं। सपा सरकार ने गुणवत्ता के साथ सड़कें बनवाईं थीं और गड्ढ़ा मुक्त कराया था। उन्हें भाजपा राज में बर्बाद कर दिया गया।


 

अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि विडंबना है कि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री और लोकनिर्माण मंत्री (पीडब्ल्यूडी) के सुर अलग-अलग हैं। पीडब्ल्यूडी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के दावेदार हैं, पर मुख्यमंत्री को बार-बार आदेश देना पड़ रहा है कि सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए।

मुख्यमंत्री स्वयं पिछले दिनों अपनी सड़क यात्रा में रोड की दुर्दशा के भुक्तभोगी रह चुके हैं। अब उन्होंने 30 नवंबर तक सड़कों में सुधार का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार का आधे से ज्यादा समय बीत चुका है। लंबे कार्यकाल में भाजपा का प्रदर्शन निहायत घटिया और स्तरहीन रहा है। ऐसा लगता है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री का आदेश नहीं चलता है या फिर उन्हें लगातार गलत सूचनाएं देकर भ्रमित किया जाता रहा है।


लेबल: