शनिवार, 23 नवंबर 2019

अजित पवार एनसीपी विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त, छीने गए सभी अधिकार

महाराष्ट्र में भाजपा से हाथ मिलाने और प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ लेने वाले अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त कर दिया।महाराष्ट्र में भाजपा से हाथ मिलाने और प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ लेने वाले अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त कर दिया। साथ ही पार्टी ने व्हिप जारी करने के अजित पवार के अधिकार को भी वापस ले लिया है। राकांपा विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया कि अजित पवार ने पार्टी की नीतियों की अवहेलना की है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद थे।एनसीपी के प्रस्ताव में कहा गया है कि व्हिप जारी करने के अजित पवार के अधिकार को भी वापस ले लिया गया है। इसमें कहा गया है कि विधायक दल के अगले नेता का चयन होने तक राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के पास अजित पवार के सभी अधिकार होंगे। शनिवार सुबह महाराष्ट्र की राजनीति के नाटकीय मोड़ लेने के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी के 54 में से 49 विधायक शामिल हुए।


लेबल: