गुरुवार, 14 नवंबर 2019

आसान हो गया आधार कार्ड में पता बदलने का नियम, जानें कैसे ऑनलाइन करें ऐड्रेस चेंज

बैंक अकाउंट खुलवाने समेत तमाम वैसे काम कठिन हो जाते हैं जिनमें आधार कार्ड देने की जरूरत हो और आधार पर पता किसी दूसरी जगह का हो। लेकिन, अब सरकार ने यह काम आसान कर दिया है। नए नियम के तहत ऐसी स्थिति में व्यक्ति को पता बदलवाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वह आधार कार्ड के साथ नए पते का सेल्फ डेक्लेरेशन लेटर देकर जरूरी काम निपटा सकता है।


इस नियम से आधार कार्ड पर पता बदलवाना भी आसान हो जाएगा क्योंकि अब यूआईएडीआई आपसे सेल्फ डेक्लेरेशन लेटर लेकर ही पता बदल देगा, उसे रेंट अग्रीमेंट अथवा अन्य लिस्टेड डॉक्युमेंट देना जरूरी नहीं रह जाएगा। यानी, अब आप आधार केंद्र जाकर सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म के साथ पता बदलने का आवेदन दे सकते हैं। उम्मीद है कि सेल्फ डेक्लेरेशन के जरिए ऑनलाइन ऐड्रेस चेंज की भी सुविधा दी जाएगी क्योंकि अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐड्रेस चेंज के लिए समान डॉक्युमेंट की ही जरूरत होती है। आइए जानते हैं कि अभी ऑनलाइन आधार ऐड्रेस चेंज कैसे करते हैं.


लेबल: