आजमगढ़ -निजी अस्पताल की लापरवाही से हुई मौत के सिलसिले में कार्यवाही न होने के कारण कांग्रेसी नेता पुलिस अधीक्षक से मिले ।
आजमगढ़। बीते दिनों एक निजी हास्पिटल में हुए जच्चा-बच्चा के मौत के मामले में परिजनों को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को कांग्रेस नेता पंकज मोहन सोनकर ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात किया। श्री सोनकर ने घटना के तीन माह बाद भी कार्यवाही न होने पर सीएमओ पर जांच प्रभावित करने का आरोप भी जड़ा।
सौंपे गये पत्रक में पंकज मोहन सोनकर ने बताया कि बीते 4 जुलाई 2019 को आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र के आराजीबाग स्थित माडर्न हास्पिटल में पूनम सोनकर पत्नी प्रकाश सोनकर निवासी बड़हलगंज, गोरखपुर जो प्रसव के दौरान मार्डन हास्पिटल के चिकित्सक आसिफ अलाउद्दीन व डा तबस्सुम के लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गयी। अस्पताल व चिकित्सकों की लापरवाही से हुई मौत की सूचना को परिजनों ने कोतवाली पुलिस को भी दिया। नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आवाज भी उठायी लेकिन तीन माह बीत जाने के बावजूद आज तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से की गयी है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। श्री सोनकर ने आरोप लगाया कि मार्डन हास्पिटल गैरकानूनी ढंग से संचालित हो रहा है यहां तक के हास्पिटल के संचालित डा आसिफ अलाउद्दीन के पास रूस की डिग्री है और वे भारत में मान्य नहीं है, डा आसिफ फर्जी डिग्री रखकर स्वास्थ्य विभाग को चकमा दे रहे है और आये दिन मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसके पूर्व भी इनके हास्पिटल में कई मौत हो गयी हैं। आरोप लगाया कि मामले को दबाने के लिए पीड़िता को धमकी दे रहे है वहीं सीएमओ को दो लाख, थाना पुलिस को पचास हजार रूपये देकर सभी का मुंह बंद कर दिये है। जिसके कारण तीन माह से दोषियों को सजा नहीं मिल सकी है। इसके अलावा भी चांदपट्टी में मार्डन हास्पिटल के नाम से दूसरा हास्पिटल संचालित भी किया जा रहा ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ