सोमवार, 18 नवंबर 2019

आजमगढ़ - मामा है थानेदार अब  डर काहे का

मामा है थानेदार अब  डर काहे का



आजमगढ़। थाना तहसील बरहज देवरिया  रहने वाली काल्पनिक नाम   प्रीति आजमगढ़ थाना कोतवाली सदर तहसील लच्छीरामपुर अपने मां-बाप परिवार के साथ मेहनत मजदूरी  भरण पोषण करती थी। पड़ोस में राजेश नामक एक व्यक्ति  ने बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।  जब इसकी जानकारी पीड़ित परिवार के लोगों की हुई तो हम लोगों ने राजेश के मामा और उनके परिवारों की शादी की बात कही उन लोगों ने साफ इंकार कर दिया जबकि राजेश ने  मंदिर में सिंदूरदान भी कर दिया पीड़ित के परिजनों ने उनके परिवार से कई बार शादी का दबाव डालते रहें लेकिन राजेश के परिजनों ने खुद पहचानने से इंकार कर दिया । पीड़िता के पिता ने अन्य लोगों से भी बात किया तो वो लोग भी बहलाते  फुसलाते रहे। राजेश के नाना बुद्धिचन जो दरोगा हैं वे पीड़िता के परिवार को कहा कि  तुम अपनी बेटी की शादी कहीं और कर दो नहीं तो  इतना मुकदमा लगा दूंगा  किस सब शादी का भूत उतर जाएगा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं  पीड़िता  परिवार के लोगों ने डाक्टरी मेडिकल करा कर  पुलिस चौकी थाना  कोतवाली का चक्कर काट रहा है और प्रशासन अधिकारियों से जांच कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं


लेबल: