शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

18 साल की उम्र से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं ये एक्ट्रेसेस, लिस्ट में हैं बड़े नाम

कम उम्र में काम शुरू करना और हिट हो जाना हर किसी को नसीब नहीं है। केवल कुछ के साथ ही ऐसा हो पाता है। फिल्मी दुनिया में अगर ऐसा हो जाए तो कुछ चीजें और इससे जुड़ जाती हैं। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं जिन्होंने अपना करियर काफी कम उम्र में शुरू किया और स्टारडम छोड़कर फटाफट शादी भी कर की। यहीं नहीं इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो बालिग होने से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। जानिए कौन-कौन है इस लिस्ट में जो कम उम्र में मां बन गई...


उर्वशी ढोलकिया


टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपने 'कोमोलिका' के किरदार के लिए प्रसिद्ध हैं जो उन्होंने शो 'कसौटी जिंदगी की' में निभाया था। वह बिग बॉस 6 में भी दिखाई दी थीं और शो के इस सीजन की विनर रही थी। उन्होंने 16 साल की उम्र में शादी की और जब वह सिर्फ 17 साल की थी जब जुड़वा बच्चों क्षितिज और सागर को जन्म दिया। उनकी शादी लंबी नहीं टिक पाई और शादी के दो साल बाद ही तलाक हो गया। 18 साल की उम्र से वह सिंगर मदर के रूप में बच्चों की परवरिश कर रही है।Image result for urvashi dholakia


लेबल: