सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

मां का जगमग दरबार... दुर्गाष्टमी पर सलकनपुर में जुटेंगे लाखों भक्त

सीहोर. सलकनपुर देवी धाम में अष्टमी के दिन तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। भोपाल, ओबेदुल्लागंज और रायसेन की तरफ से आने वाले श्रद्धालु दर्शन के बाद दूसरे मार्ग से जाएंगे। सड़क मार्ग से मंदिर तक जाने के लिए पुराने वाहन नहीं जा सकेंगे। एलईडी पर भी माता के सीधे दर्शन कराए जाएंगे। कलेक्टर अजय गुप्ता ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


भोपाल, औबेदुल्लागंज और रायसेन : सलकनपुर में दर्शन के लिए जो श्रद्धालु भोपाल, औबेदुल्लागंज और रायसेन की तरफ से आएंगे, वह देलावाड़ी होते हुए मालीवायां के बोरी जोड़ तक आएंगे। यहां से नहर वाले मार्ग से आना होगा।


नसरुल्लागंज, सीहोर, आष्टा और कन्नौद : सीहोर, आष्टा, इछावर, नसरुल्लागंज से आने वाले श्रद्धालुओं को पहले रेहटी आना होगा। होशंगाबाद, बुदनी, हरदा: हरदा, होशंगाबाद से आने वालों को इटारसी जोड़ से 1 किमी पहले तक आना होगा।


यहां पर रहेगी पार्किंग



  • मंदिर के पास 600 वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था है। यदि यह फुल हो जाएगी तो फिर वाहनों को नीचे ही पार्क कराया जाएगा।

  • भोपाल, औबेदुल्लागंज और रायसेन की तरफ से आने वाले श्रद्धालु बोरी जोड़ से नहर मार्ग पर वाहनों को पार्क करेंगे।

  • नसरुल्लागंज, सीहोर, कन्नौद, आष्टा की तरफ से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को आंवलीघाट रोड पर पार्क कर सकेंगे।